लोकतंत्र की आवाज़,चंद्रपूर
गडचिरोली 18 मई : आज 18 मई को दोपहर 12.00 बजे गडचिरोली जिले में दो और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
गडचिरोली जिले में पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 5 हो गई ।
2 नए पाए गए रोगियों को कुरखेड़ा में इंस्टीटूअशनल कोराइन्टिन केंद्र में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पहले पाए गए 3 रोगियों के साथ नवे 2 पाए गए रोगियों ने यात्रा की है।