ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना वायरस से पॉजिटिव, दिल्‍ली के अस्‍पताल में चल रहा इलाज , दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई


नई दिल्ली 09 जून :  देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है। उन्हें उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी मां माधवी राजे सिंधिया सिंधिया का भी टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। 

सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया है। बता दे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एक दिन पहले भर्ती हुए थे। उनमें कोविड 19 जैसे लक्षण मिले थे।

सूत्रों ने बताया, ”उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।