महानायक अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में भर्ती #AmitabhBachchanCovid-19Positive


अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव 

मुंबई, 11 जुलाई: विशेष सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अभी अभी मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल मुंबई में भर्ती कराया गया। अमिताभ बच्चन ने खुद 3590  नंबर ट्विटर करके दी है। वे कोरोना पोसिटिव्र पाए गये है। 

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के शुभचिंतक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। जो भी ये खबर सुन रहा है चकित हो जा रहा है। पिछले काफी समय से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सावधान करते नजर आए थे।

 खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ ने ये जानकारी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हॉस्पिटल शिफ्ट हो गया हूं। मेरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो गया है।अभी रिजल्ट आना बाकी है।जितने भी लोग पिछले 10 दिनों में मुझसे मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।