यात्रियों की विकास से रेल्वे के विकास की उम्मीद
चंद्रपूर/बल्लारपुर,12 ऑक्टोबर: मध्य रेलवे की नागपुर डिवीजन की डीआरयूसीसी समिति के सदस्य के रूप में चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री एसोसिएशन बल्लारशाह के सहसचिव विकास वामनराव राजुरकर का चयन हुआ है । विकास राजुरकर ने कहा कि वें चंद्रपूर जिले के रेल यात्रियों को समूचित रेल सुविधाएं दिलाने में गंभीरता से ध्यान देंगे।
मध्य रेलवे की नागपुर डिवीजन की डीआरयूसीसी के सदस्य पर चयनित हुए विकास राजुरकर का चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री एसोसिएशन बल्लारशाह के अध्यक्ष श्रीनिवास सूचूवार, अब्दुल रफीक, प्रशांत विघ्नेश्वर, श्रीनिवास कंदकुरी, विनोद काबरा, अजय गुप्ता, शेख बबलू, पत्रकार संघ के पदाधिकरियों, अन्य मित्र परिवार आदि ने स्वागत किया है। विकास राजुरकर से
रेल यात्रियों को समूचित सुविधा मुहैया कराने में योगदान की आशा जतायी है।