नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के एक नए नियम से छात्रों के पैरेंट्स ने खुशी जताई है, तो वहीं बच्चे भी गदगद हुए हैं।
CBSE बोर्ड के एक नए नियम के अनुसार, अब किसी बच्चे को 10 वीं की परीक्षा में फेल नहीं किया जाएगा। दरअसल स्किल इंडिया (Skill India) के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने नए नियम बनाने का काम किया है।
सीबीएसई (CBSE) के इस नए नियमों में बदलाव से कई हुनरमंद (Skilled) बच्चों का साल खराब नहीं होगा। स्कूलों में कई बच्चे ऐसे होते हैं जो किसी एक विषय में तो कमजोर होतेे हैं, लेकिन दूसरे विषय में काफी तेज होते हैं। ऐसे बच्चे कमजोर विषय में फेल हो जाते थे तो उनका साल बर्बाद हो जाता था, लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं होगा। क्योंकि सीबीएसई (CBSE) ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार, सीबीएसई के छात्र अब 10 वीं की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) में फेल नहीं होंगे।
नियमों के मुताबिक, अगर कोई छात्र स्किल सब्जेक्ट (Skill Subject) अच्छे अंक प्राप्त करता है, लेकिन किसी दूसरे सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो फेल हुए सब्जेक्ट से उसके नंबर को रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट के आधार पर छात्र का परसेंटेज निकाला जाएगा।
इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं। जैसे, कोई छात्र गणित (Maths) या विज्ञान (Science) जैसे विषयों में फेल हो जाता है तो उसका साल खराब हो जाता है, लेकिन वही छात्र वैकल्पिक विषय के तौर पर स्किल आधारित विषयों जैसे-आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस आदि को ले रखा है और उसमें पास हैं, तब छात्र को पास ही माना जाएगा। बोर्ड की ओर से यह नियम उन छात्रों के लिए बनाया गया, जो पढ़ाई में कमजोर रह जाते हैं।
10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा की घोषणा 2 फरवरी को:
गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले दिनों कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षा के तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा 2 फरवरी को होगी। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक होनी है लेकिन इसके तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी और बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक आ जायेंगे।