नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं और इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद इमरान खान होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर ने ट्वीट करते हुए दी है।
बता दें कि इमरान खान ने बीते गुरुवार को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उन्होंने चीनी वैक्सीन साइनाफार्मा का टीका लगवाया था। टीका लगवाने के वाद इमरान खान ने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें और टीका लगवाएं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया था कि आज (गुरुवार) पीएम इमरान खान को कोरोना टीका लगाया गया। उन्होंने इसे मौके पर इस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए तय किए गए प्रतिबंधों व मानकों के पालन करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान ने अभी हाल ही में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाया है।