रिकॉर्ड देश में 24 घंटे में 3.14 लाख लोग हुए कोरोना पॉजिटिव,
रिकॉर्ड 2104 लोगो की मौत
रिकॉर्ड 1 लाख 78 हजार 841 मरीज ठीक हुए
नई दिल्ली , 22 अप्रैल : देशभर में कोरोना वायरस से विकराल हालात होते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए संक्रमित मिले. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है. इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है.
पिछले 24 घंटे में देश में 2104 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 78 हजार 841 मरीज ठीक हुए. कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 667 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है. देश में अभी 22 लाख 91 हजार 428 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है.
11 राज्यों में हालात बेकाबू:
महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इन राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार .
रिकवरी रेट 85 फीसदी से नीचे
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,34,47,040 हो गई है. कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है.
देश के प्रमुख राज्यों का हाल...
महाराष्ट्र- यहां बुधवार को 67,468 नए मरीज मिले. 54,985 मरीज ठीक हुए और 568 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 40.27 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 32.68 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 61,911 की मौत हुई है. फिलहाल करीब 6.95 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश- यहां बुधवार को 33,106 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 14,198 लोग रिकवर हुए और 187 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.42 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.89 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,346 मरीजों की मौत हो गई. 2.42 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली- राज्य में बुधवार को 24,638 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 24,600 लोग रिकवर हुए और 249 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 8.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,887 मरीजों की जान चली गई. 85,364 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
गुजरात- राज्य में बुधवार को 12,553 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 4,802 लोग रिकवर हुए और 125 की मौत हो गई. अब तक यहां 4.40 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.50 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,740 मरीजों की मौत हो गई. 84,126 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
10 देशों में कोरोना की चौथी लहर
भारत कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है तो दुनिया के 10 ऐसे भी देश हैं, जहां संक्रमण की चौथी लहर चल रही है. इनमें ब्राजील, तुर्की, फ्रांस, अर्जेंटिना, ईरान, कोलंबिया, जमर्नी, इटली, पेरू और पोलैंड जैसे देश शामिल हैं. इन देशों में हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. सबसे खराब हालत ब्राजील और तुर्की की है.
तेजी से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा:
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 7 दिन के अंदर दुनिया में 55 लाख 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. इस मामले में 12% का इजाफा देखने को मिला. इस हफ्ते 80 हजार 323 मरीजों ने दम तोड़ दिया. मौत के मामले में 7% की बढ़ोतरी हुई है.