पिछले 24 घंटे में 2.16 लाख मामले ,
1184 मौतें
15 लाख सक्रिय केस
नई दिल्ली 16 अप्रैल : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.16 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 15.63 लाख से अधिक हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,16,642 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 1,182 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,335 हो गई है। इस दौरान 1,17,825 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,43,978 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 91,711 और बढ़कर 15,63,588 हो गए हैं।
देश में रिकवरी दर घटकर 87.79 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.94 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 6,20,060 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान 61,695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36,39,855 पहुंच गई है।
इसी अवधि में 53,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29,59,056 हो गई है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.16 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,182
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.17 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.42 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.25 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.74 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 15.63 लाख