केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने आज कोविशील्ड वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह के अंतराल को मंजूरी दे दी. कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज के बीच इस अंतर की सिफारिश नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने की थी.
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने वैक्सीनेशन को लेकर जो सुझाव दिया उसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंजूरी दे दी. हालांकि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के दूसरे डोज के अंतराल में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविशील्ड के दोनों डोज में जो अंतर निर्धारित किया है वह असली जीवन के साक्ष्यों पर आधारित है. विशेषकर ब्रिटेन के साक्ष्यों को देखकर ही कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने दोनों डोज के बीच अंतराल को बढ़ाने की सिफारिश की.
हालांकि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के दूसरे डोज के अंतराल में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविशील्ड के दोनों डोज में जो अंतर निर्धारित किया है वह असली जीवन के साक्ष्यों पर आधारित है. विशेषकर ब्रिटेन के साक्ष्यों को देखकर ही कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने दोनों डोज के बीच अंतराल को बढ़ाने की सिफारिश की.
कोविड वर्किंग ग्रुप ने डाॅ एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में यह सिफारिश किया है. जिसमें यह कहा गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच 12-16 सप्ताह का अंतर हो. पहले कोविशील्ड वैक्सीन के बीच 6-8 सप्ताह का अंतराल निर्धारित था.