चंद्रपूर के अधिवक्ताओंने एवं नागरिकों ने रक्तदान शिविर को उत्साहपूर्वक दिया प्रतिसाद
चंद्रपुर, 02 जून: आज आय. एम. ए. सभागृह, गंजवार्ड, चंद्रपुर में मानवता हि सेवा अधिवक्ता संघ तथा चंद्रपूर जिला बार अधिवक्ता संघ के द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चंद्रपुर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एवं निजी अस्पतालों में चंद्रपुर जिले के सभी तहसीलों से मरीजों को दाखिल किया जाता है। उन मरीजों को रक्त की अत्यंत आवश्यकता रहती है एवं इसी रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कोरोना महामारी के समय मानवता हि सेवा अधिवक्ता संघ तथा जिल्हा अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ताओं के लिए एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए तथा चंद्रपूर शहर के नागरिकों के लिए विविध सेवा कार्य किये गए।
इस रक्तदान शिविर में ३० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। चंद्रपूर के अधिवक्ताओंने एवं नागरिकों ने रक्तदान शिविर को उत्साहपूर्वक समर्थन दिया है। रक्तदान शिविर ने महिलाओं ने भी रक्तदान किया है। सभी रक्तदाताओं को चंद्रपूर सरकारी अस्पताल के रक्तदान विभाग द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजकों द्वारा यह मनोगत व्यक्त किया गया कि रक्तदान करने से मानव शरीरा को किसी भी प्रकार की हानी नहीं पंहुचती है एवं चंद्रपुर के अनेक समजासेवी अधिवक्ताओं ने तथा नागरिकों ने रक्तदान कर समाज कार्य में सहयोग किया है।
इस रक्तदान शिवीर में वरिष्ठ अधिवक्ता एड.प्रकाश सपाटे, चंद्रपूर जिल्हा अधिवक्ता बार संघ के सचिव एड.संदीप नागपुरे, एड.अभय पाचपोर, एड.आशिष धर्मपुरीवार, एड.इंदर पुगलिया, एड.विनय लिंगे, एड.राजेश ठाकूर, एड.नितीन गटकीने, एड.राजेश जुनारकर, एड.निलेश दलपेलवार, एड.सचिन उमरे, एड.भूषण वांढरे, एड.प्रदीप क्षीरसागर, एड.मनोज मांदाडे, एड.किरण पाल, एड.लालजी जेम्स, एड.किरण आवारी, एड.जय पंजाबी, एड.अशोक चकरापुरवार, एड.पुंडलिक देवतळे, एड.तबस्सुम आयुब शेख, एड.तृप्ती मांडवगडे, एड.देवराव धोडरे एवं अन्य सन्माननीय अधिवक्ताओं सहकार्य किया। इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की ओर से एड.आशिष मुंधडा ने सभी रक्तदाताओं का रक्तदान करने के आभार प्रकट किया एवं चंद्रपूर सरकारी अस्पताल के रक्तदान विभाग अधिकारीयों को धन्यवाद दिया।