रोशन हासानी इनकी प्लायवुड असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति Plywood Association

रोशन हासानी इनकी प्लायवुड असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति
LOKTANTRAKIAWAAZ
#CHANDRAPURPLYWOODNEWS
चन्द्रपुर : हाल ही में चंद्रपुर प्लायवुड असोसिएशन की आमसभा  सम्पन्न हुई, इस मीटिंग में कोरोना काल मे व्यापारियों को होने वाली समस्याओं, नई कार्यकारिणी के गठन और फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज चन्द्रपुर को प्लायवुड असोसिएशन का पूरा सहयोग व समर्थन देने पर सकारात्मक चर्चा हुई।
 इस सभा सर्वसम्मति से रोशन हासानी इन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।उसी प्रकार नई कार्यकारिणी घोषित की गई।
अध्यक्ष- रोशन हासानी
उपाध्यक्ष-ताहेर काँचवाला
सचिव-लक्ष्मीनारायण (मुन्ना) चांडक
सह सचिव-चेतन यादव
कोषाध्यक्ष-पंकज रेगुंडावार
सह कोषाध्यक्ष-अनिकेत जैन
सलाहकार-लक्ष्मण पटेल
सह सलाहकार-गुरुबचन सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण भाई पटेल ने की और मार्गदर्शन गुरुबचन सिंह जी और हातिम काँचवाला ने किया।
इस आमसभा में इस्माईल शेख,दर्शन बुरडकर, दानव जी,अजय बल्की, सचिन गुंनुरवार, विशाल यादव,लोकेश यादव,संजय बनकर और बड़ी संख्या में असोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।