चंद्रपुर जिले के तालीरामो ने 6 माह में 94 लाख लीटर शराब गटकी Chandrapur District Liquor

चंद्रपुर जिले के तालीरामो ने 6 माह में 94 लाख लीटर शराब गटकी

#Loktantrakiawaaz
 चंद्रपुर, 20 दिसंबर: चंद्रपुर जिले (Chandrapur District) में शराब (Liquor Ban) पर प्रतिबंध हटा लिया गया। तालीरामो ने महज छह माह में 94 लाख 34 हजार 42 लीटर शराब गटकी। महाराष्ट्र राज्य के आबकारी विभाग ने 86 शराब की दुकानों, 264 विदेशी शराब की दुकानों, 8 शराब की दुकानों, 32 बीयर की दुकानों और 2 क्लबों से बिकने वाली शराब के आंकड़े जारी किए हैं। शराबियों में विदेशी शराब की तुलना में घरेलू शराब सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। छह माह में 61 लाख 75 हजार 511 लीटर देशी शराब की खपत हो चुकी है। 16 लाख 58 हजार 542 लीटर विदेशी शराब की खपत हुई।  हालाँकि, बीयर को सबसे कम पसंद किया गया था। बीयर की खपत मात्र 15 लाख 64 हजार 40 लीटर है। हालांकि बीयर की तुलना में शराब की खपत बढ़ी है। 37 हजार 449 लीटर शराब की खपत।