1.31 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा
नई दिल्ली, 01 दिसंबर: नवंबर महीने में कुल जीएसटी (GST) संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ। इस महीने हुआ यह जीएसटी संग्रह पिछले महीने के संग्रह को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है।
वित्त मंत्रालय (Central Finance Ministry) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। यह आंकड़ा जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। (The gross GST Revenue Collected in the Month of November is Rs 1,31,526 crores . GST Collection for this month has surpassed last month's collection registering the second - highest since the implementation of GST : Ministry of Finance)
↔️ अक्तूबर (October) में बनाया था रिकॉर्ड
नवंबर के जीएसटी संग्रह ने अक्तूबर में बने रिकॉर्ड (Record) को तोड़ दिया है। गौरतलब है कि अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। बीते महीने त्योहारी सीजन (Festival Session) के चलते मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिला था, जो अब तक जारी है। नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है।
↔️ पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा
बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो नवंबर के महीने के लिए जीएसटी राजस्व नवंबर 2020 की तुलना में 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय माल और सेवा कर, एसजीएसटी का मतलब राज्य माल और सेवा कर और आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत माल और सेवा कर होता है।
↔️ 2017 में लागू किया गया था जीएसटी
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए का रहा है। यह रिकॉर्ड इसी साल अप्रैल 2021 में था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल जनरेट (E-Bill Generate) किए गए। इसका मतलब यह हुआ कि उसकी रकम नवंबर में सरकार के पास आई है।