इस राज्य में मिला नया केस
#Loktantrakiawaaz
गांधीनगर, 04 दिसंबर: अफ्रीकी (Africa) देश से गुजरात (Gujrat) लौटा शख्स संक्रमित मिला
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Varient Omicron ) का एक और केस मिला है. यह केस गुजरात के जामनगर (Gujrat State Jamnagar) में मिला है. बताया जा रहा है कि गुजरात के जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे (Zimbabawe) से लौटा शख्स कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है. Omicron Virus का केस मिलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Gujrat CM Bhupendra Patel) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. Omicron virus से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है. (First case of Omicron in Jamnagar, Gujarat CM Bhupendra Patel reviewed the readiness of state health system , at a high - level meeting . He instructed to strictly implement new guidelines issued by the Govt of India regarding Omicron variant in the state)
ये शख्स दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे से गुजरात लौटा था. एयरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. अब उसकी रिपोर्ट से साफ हो गया है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में 10 लोग आए हैं. सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. शख्स कोरोना की दोनों डोज लगवा चुका है.