#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 05 जनवरी: महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री और शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde Corona Positive) को कोरोना हो गया है. शिवसेना पार्टी से ही सांसद अरविंद सावंत (MP Arvind Sawant) प्रवीण दरेकर BJP विधायक और विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष
को भी कोरोना हो गया है.
(MLC Pravin Darekar)
(15 Ministers And 70 MLAs Of Maharashtra Corona Positive)
इसके अलाावा आदित्य ठाकरे (Aditya Thakrey) के मौसेरे भाई और युवा सेना के सचिव वरुण देसाई और विधायक प्रताप सरनाईक ( MLA PRATAP SARNAIKE) को भी कोरोना हो गया है. यानी एक साथ पिछले चौबीस घंटे6 में शिवसेना के चार बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बीच कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया है कि राज्य के 13 मंत्री और 70 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले राज्य के मंत्रिमंडल के 10 मंत्री और 20 विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दी थी. यानी मंत्रिमंडल के सदस्यों का कोरोना संक्रमित होने का यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.
एकनाथ शिंदे राज्य मंत्रिमंडल में नगरविकास मंत्री और ठाणे जिला के संरक्षक मंत्री हैं. अरविंद सावंत केंद्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री रह चुके हैं. जब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटा था तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल वे शिवसेना से सांसद और संजय राउत के साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं. इनके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए नेताओं में एनसीपी विधायक रोहित पवार और बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर के नाम हैं. इसके अलावा एमएनएस चीफ राज ठाकरे के घर और कार्यालय ‘शिवतीर्थ’ में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. बाकी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
➡️ पिछले कुछ दिनों से मुझसे संपर्क में आए लोग कोरोना टेस्ट करवाएं- एकनाथ शिंदे
अरविंद सावंत और प्रताप सरनाइक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई और नवी मुंबई के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पूरे इलाके का दौरा किया था. उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मेैने कोरोना टेस्ट करवाया है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा इलाज शुरू है. मेरी हालत स्थिर है. आप सबके आशीर्वाद से जल्दी मैं कोरोना को मात करूंगा और आपकी सेवा में एक बार फिर उपस्थित होऊंगा. पिछले कुछ दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. मेरी सबसे अपील है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें. अपने और अपने परिवार की खयाल रखें.’
➡️ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल और नेताओं के तेजी से संक्रमित होने पर डिप्टी सीएम ने चिंता जताई
दो दिनों पहले एक सभा में डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंत्रियों और नेताओं के तेजी से कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताते हुए कहा था कि, ‘जब अधिवेशन 5 दिनों का हुआ तब तो करीब 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. अगर अधिवेशन कुछ और दिन चलता तो आधा मंत्रिमंडल कोरोना पॉजिटिव हो जाता.’ उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा था कि, ‘जहां भी भीड़ भाड़ अधिक होगी, मैं उस कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘अगर हम नेता ही कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो किस मुंह से जनता से यह उम्मीद करें कि वे कोरोना के नियमों का पालन करें.’
➡️ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव नेताओं में कुछ बड़े नाम
1. के सी पाडवी – आदिवासी कल्याण मंत्री
2. वर्षा गायकवाड – शिक्षा मंत्री
3. बालासाहब थोरात – राजस्व मंत्री
4. यशोमती ठाकूर – महिला बालकल्याण मंत्री
5. प्राजक्त तनपुरे – राज्यमंत्री
6. समीर मेघे – बीजेपी विधायक
7. धीरज देशमुख – कांग्रेस विधायक
8.राधाकृष्णविखे पाटिल-बीजेपी विधायक
9. सुप्रिया सुले – एनसीपी सांसद
10. दीपक सावंत – पूर्व मंत्री
11. माधुरी मिसाल- बीजेपी विधायक
12. चंद्रकांत पाटिल – विधायक
13. इंद्रनील नाईक – विधायक
14 . हर्षवर्धन पाटिल – पूर्व मंत्री
15. सदानंद सुले – सुप्रिया सुले के पति
16. विपिन शर्मा – ठाणे नगर निगम आयुक्त,
17. पंकजा मुंडे – बीजेपी राष्ट्रीय सचिव
18. एकनाथ शिंदे – नगरविकास मंत्री
19. अरविंद सावंत – शिवसेना सांसद
20. विद्या ठाकुर – बीजेपी विधायक
21. वरुण सरदेसाई – युवासेना महामंत्री
22. अतुल भातखलकर -बीजेपी विधायक
23.सुजय विखे पाटिल -बीजेपी सांसद
24.निलय नाइक-बीजेपी विधायक
25. प्रताप सरनाइक- शिवसेना विधायक
26. प्रवीण दरेकर- BJP विधायक और विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष