उल्लघंन करने पर हो सकती है कार्यवाही
#Loktantrakiawaaz
Maharashtra Holi Guidelines: महाराष्ट्र में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखी गई हो और उसकी तीसरी लहर Third Wave अब खत्म हो गई हो. लेकिन महाराष्ट्र सरकार होली को लेकर कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. होली Holi से एक दिन पहले राज्य सरकार ने होली को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं.
महाराष्ट्र गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में नागरिकों को रात 10 बजे से पहले ही होलिका दहन कर लेना है. इतना ही नहीं होलिका दहन के समय डीजे DJ बजाने, डांस प्रोग्राम रखने या फिर अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं सरकार शराब Liquor सेवन को लेकर भी सख्त दिखी है. सर्कुलर में इस बात पर खास जोर दिया गया है कि यदि कोई होली के मौके पर शराब का सेवन कर हंगामा करने की कोशिश करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
इसके अलावा रंग खेलने की अनुमति भी रात 10 बजे तक ही होगी. गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि चल रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को देखते हुए लाउडस्पीकर Loud Speaker का इस्तेमाल जोर-शोर से नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा नियमों में कहा गया है कि किसी पर पेंट या पानी से भरे गुब्बारे नहीं फेकें जाने चाहिए. साथ ही किसी को जबरन रंग लाने की कोशिश पर भी एक्शन लिया जाएगा.
Maharashtra Holi Guidelines: Government may issue guidelines for Holi, action may be taken in case of violation
खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.