चंद्रपुर में कपड़े की दुकान में लगी आग Fire broke out in clothes shop in Chandrapur

चंद्रपुर में कपड़े की दुकान में लगी आग

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर, 24 मई: चंद्रपुर में कपड़े की दुकान में लगी आग भीषण आग fire से दोनों मंजिल जल कर राख हो गई कपडे लाखों रुपए मूल्य के कपड़े जले नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूबी कलेक्शन कस्तूरबा रोड के दोनों फ्लोर जल कर राख हो गए। जानकारी के अनुसार रात 10.30 बजे दुकान बंद कर कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। इस बीच दुकान मालिक कल दिन शहर से बाहर गया हुआ था। दुकान बंद होने के कुछ ही घंटों में आग लग गई। दुकान के सभी दरवाजे बंद होने के कारण अंदर ही अंदर आग सुलग रही थी। आग जल्द ही दुकान की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जहां कपड़ों और असबाब के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा था।  आग तब तक लगी रही जब तक दुकानदार मौके पर नहीं पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया और भोर तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। Youbee Collection

Fire broke out in clothes shop in Chandrapur.

खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.