इस बात की जानकारी खुद ट्विटर के जरिए दी
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है.
प्रियंका गांधी ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर के जरिए दी है. प्रियंका ने बताया कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से वह आइसोलेश में हैं और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही है. बता दें कि प्रियंका गांधी इससे पहले भी एक बार कोरोना की चपेट में आ चुकी है.
बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी 3 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. उसी समय प्रियंका की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस समय प्रियंका ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने हल्के लक्षण के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रियंका गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था. साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की बात कही थी.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi became Corona positive for the second time, isolated herself at home.