बल्लारपुर के के. जी. एन. पब्लिक स्कूल अँड जूनियर कॉलेज के मॉडल का जिल्हास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतू चयन
चंद्रपुर/बल्लारपुर : शिक्षण विभाग पंचायत समिती, बल्लारपूर द्वारा तारिख 06 और 07 सितंबर 2022 को स्थानिय विद्याश्री कान्वेंट में तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजीत की गई थी जिसमें तहसील की 60 स्कूल सहभागी हुऐ थे, जिसमें के. जी. एन. पब्लिक स्कूल अँन्ड जूनिअर कॉलेज बल्लारपुर की छात्रा कु. ईशा मिश्रा तथा प्राची वर्मा द्वारा बनाए हुए "ट्रान्सपोर्ट वे टू मार्स" को माध्यमिक गुट से प्रथम पुरस्कार मिला। उसी तरह शिक्षक प्राथमिक गुट में भी के. जी. एन. पब्लिक स्कूल अँन्ड जूनिअर कॉलेज की सायन्स टिचर नम्रता मोडक द्वारा बनाया हुआ मॉडल "टेक्नालॉजी अँन्ड टायज वायरलेस चार्जर" को भी प्रथम पुरस्कार मिला। इस तरह के. जी. एन. स्कूल को एकसाथ दो अलग अलग गुट में प्रथम पुरस्कार मिले जिसकी वजह से इन दोंनो मॉडलो का जिल्हा स्तरिय विज्ञान प्रदर्शनी हेतू चयन किया गया है।
विजेताओं को गटशिक्षणाधिकारी श्री. रविन्द्र लामगे द्वारा सन्मान चिन्ह एवंम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के संस्थापक शेख महेमूद सर, अध्यक्ष गुलाम फरिद मुख्याध्यापिका स्वाती वाघमारे तथा विज्ञान टिचर शिफा खान ने विजेताओ का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। तथा जिल्हास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतू शुभकामनाएं दी।
Ballarpurs Selection of model of KGN Public School and Junior College for district level science exhibition