🔹अंतिम संस्कार कराने वाली कंपनी
🔹मिलेंगे चार कंधे, अर्थी और पंडित
🔹लाखों का है टर्नओवर
Delhi Trade Fair: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) चल रहा है (India International Trade Fair is going on at Pragati Maidan in the country's capital Delhi)। 27 नवंबर तक चलनेवाले इस ट्रेड फेयर में एक से बढ़कर एक स्टॉल लगे हैं। इस साल फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रोडक्ट्स की प्रदशर्नी है। इसमें संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन (UAE and UK) सहित कई देशों के एक्जीबिटर्स शामिल हैं।
आज के डिजिटल युग (Digital World) में आम इंसान को राहत देने के लिए कई कंपनियां अगल अलग तरह की सर्विस देने लगी है। जैसे की खाना ऑर्डर करना, किसी भी वस्तु की होम डिलेवरी (Home Delivery) की सर्विस समेत ऐसी कई तमाम सर्विस है जो आपको घर बैठे मिल जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी भी कंपनी है जो अंतिम संस्कार कराने की सर्विस देती हैं। जी हां यह सच है। यह कंपनी इंसान के अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां करके देती है। कंपनी की ओर से चार कंधा देने वाले, पूजा के लिए पंडित, नाई सहित अंतिम (Funeral) संस्कार से सबंधित सभी तमाम सुर्विस उपलब्ध कराती है। हालांकि जापान जैसे देशों में यह आम सर्विस है, लेकिन भारत में इसकी शुरूआत हो चुकी है।
🔹राम-राम सत्य है…बोलने वाले भी मिलेंगे
दरअसल, दिल्ली ट्रेड फेयर में एक खास और अनोखा स्टार्टअप चर्चा में आ गया है, इस अनोखे स्टार्टअप का नाम है सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट (Sukhant Funeral Management Company)। ट्रेड फेयर के दौरान कंपनी ने अपनी स्टॉल में वो सारी वस्तुएं रखी थी जो अंमित संस्कार के दौरान काम आती है। इतना ही नहीं स्टॉल पर कंपनी ने एक आर्थी भी सजाई थी, जो लोगों को हैरान कर रही थी। दिल्ली ट्रेड फेयर में यह स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रही थी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया की सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट कंपनी द्वारा किसी के अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को कांधा देने से लेकर, साथ में चलने वाले और राम नाम सत्य बोलने वाले और पंडित, नाई सब कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए जाते है। यहां तक कि अस्थियों का विसर्जन भी कंपनी द्वारा कराया जाएगा। कंपनी ने इन सब के बदले 37,500 रुपये फीस रखी है।
📱सोशल मीडिया पर वायरल सर्विस
सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट द्वारा लगाई गई स्टॉल में अर्थी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कई यूजर्स इसका मजाक बना रहे हैं तो कई इसके नया और अनोखा स्टार्टअप बता रहे हैं, तो कुछ इसके मजे ले रहे हैं।
🔹क्या कहना है कंपनी के डायरेक्टर का?
सुखांत फ्यूनरल मैनेजमैंट कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि वे लोग अंतिम संस्कार की पूर्व तैयारी करते है। कंपनी अभीतक 5 हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करा चुकी है। हालंकि यह सेवा मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में ही उपलब्ध है, कंपनी की पूरे भारत में शाखाएं खोलने की तैयारी कर रही है। डायरेक्टर ने आगे कहा कि इमरजेंसी के अंतिम संस्कार का खर्च 8,000 से 12,000 रुपये आता है, जबकि पूर्व तैयारी की जाए तो अंतिम संस्कार में करीब 35 से 40 हजार रूपये के बीच खर्चा आता है।
Do you know it's time
🔹 Funeral Company
🔹 Four shoulders, Arthi and Pandit will be found
🔹 turnover of lakhs
Delhi Trade Fair: The 41st International Trade Fair i.e. India International Trade Fair (IITF 2022) is going on at Pragati Maidan in the country's capital Delhi. More than one stall has been set up in this trade fair which runs till 27th November. About 2,500 domestic and foreign products are on display at the fair this year. It includes exhibitors from several countries including UAE and UK.
In today's digital age, to give relief to the common man, many companies have started providing different types of services. Like ordering food, including home delivery service of any item, there are many such services which you get sitting at home. But do you know that there is also a company that provides the service of performing last rites. Yes it is true. This company does all the preparations for the last rites of a person. On behalf of the company, all the services related to the last rites are provided, including those who give four shoulders, Pandit for worship, barber. Although this is a common service in countries like Japan, it has already started in India.
🔹Ram-Ram is the truth…Speakers will also be found
Actually, a special and unique startup has come into the limelight in the Delhi Trade Fair, the name of this unique startup is Sukhant Funeral Management. During the trade fair, the company had kept all the items in its stall which are useful during Amit Sanskar. Not only this, the company had also decorated an Arthi at the stall, which was surprising the people. This stall was attracting people in the Delhi Trade Fair. An official of the company said that right from giving shoulder to the bier for the last rites of someone, Pandit, Barber and Pandit, who walk along and tell the truth in the name of Ram, are all provided by the Sukhant Funeral Management Company. Even the immersion of the ashes will be done by the company. The company has kept a fee of Rs 37,500 for all this.
📱Viral service on social media
A photo of Arthi in a stall set up by Sukhant Funeral Management is becoming increasingly viral on social media. Many users are making fun of it, many are telling its new and unique startup, and some are enjoying it.
🔹 What does the director of the company have to say?
The director of Sukhant Funeral Management Company says that they do pre-preparation for the last rites. The company has so far performed the last rites of more than 5 thousand people. Though the service is available only in Mumbai, Thane and Navi Mumbai, the company is planning to open branches across India. The director further said that the cost of emergency cremation comes to Rs 8,000 to Rs 12,000, while if pre-preparation is done, the cost of cremation is around Rs 35 to 40 thousand.
#Mumbai #Thane। #navimumbai
#Sukhant-Funeral-Management -Company #FuneralCompany