▪️हादसे में 5 जवान शहीद
पुछ, 20 एप्रिल: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में लगी आग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर आज अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
इस गोलीबारी के दौरान उन्होंने वाहन पर ग्रेनेड से अटैक किया, जिससे वाहन में आग; लग गई और इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई।
Army vehicle caught fire due to terrorists' grenade in Poonch
5 soldiers martyred in the accident