‘ये गुगली नहीं, लूट है’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इसके साथ और भी कहा..., 'मेरी लिए ये नई बात नहीं है', 'मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा' 'This is not a googly, it is loot' Nationalist Congress Party President Sharad Pawar said with this, 'This is not a new thing for me', 'I will show it again by raising the party'

⏰ ‘ये गुगली नहीं, लूट है’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इसके साथ और भी कहा...

 ⏰ 'मेरी लिए ये नई बात नहीं है'

⏰ 'मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा'

#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 02 जुलाई : महाराष्ट्र की सियासत में आज रविवार का दिन बड़ी हलचल देखी गई, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार सरकार में शामिल हो गए. अपने भतीजे अजित की बगावत को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. महाराष्ट्र की सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आज रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और एनसीपी नेताओं की इस बगावत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने दावा कि वह जनता के बीच जाएंगे और एनसीपी को फिर से खड़ा करेंगे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की बगावत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर कहा था… उन्होंने अपने बयान में दो बातें कही थीं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) एक खत्म हो चुकी पार्टी है. उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया था. मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है. इससे (एनडीए सरकार में शामिल होने) यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं. मैं उनका आभारी हूं.’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इसके साथ ही कहा, ‘इससे पहले भी बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम राजनीति में हुए है. आने वालों दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी. मेरी लिए ये नई बात नहीं है इससे पहले भी कुछ साथी हमसे अलग हुए थे. जो पहले पार्टी से अलग हुए वो चुनाव हारे हैं. आज का दिन खत्म हुआ आगे एक नई शुरुआत होने वाली है. फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. मुझ पर अभी भी महाराष्ट्र प्रदेश के युवाओ का भरोसा है उसके साथ आगे बढ़ता रहूंगा.’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे. बागी नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए विधायक और सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे. अध्यक्ष होने के नाते मैंने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया. इसलिए, मुझे उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी.’

👉🏻‘ये गुगली नहीं, लूट है’
वहीं अजित पवार के महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि यह छोटी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ये गुगली नहीं, लूट है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है. मुझे उन लोगों के भविष्य की चिंता है जो चले गए. मैं इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं. दो दिन पहले उन्होंने बयान दिया था और उस बयान के बाद कुछ लोग असहज महसूस करने लगे थे, उनमें से कुछ को ईडी (ED) की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ रहा था.’

बता दें कि अजित पवार ने राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने 36 से अधिक विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया, जिनमें से  छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा आत्राम, अदिति तटकरे, सुनील बनसोडे, अनिल पाटिल सहित एनसीपी के कुल 9 वरिष्ठ नेता ने भी एकनाथ शिंदे सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली. अजित पवार ने इसके साथ ही पूरी एनसीपी पर दावा ठोकते हुए कहा कि पार्टी के सारे विधायक उनके साथ हैं.

'This is not a googly, it is loot' Nationalist Congress Party President Sharad Pawar said with this, 

'This is not a new thing for me', 

'I will show it again by raising the party'