लायन्स क्लब ऑफ चंद्रपुर महाकाली का उपक्रम
चंद्रपुर: लायन्स क्लब ऑफ चंद्रपुर महाकाली की ओर से चंद्रपुर शहर के पठानपुरा गेट के पास मोक्षधाम में सोलर पैनल लगाए गए। इस समय मुख्य अतिथि के रूप में वेस्टर्न कोल फिल्ड (WCL) के मुख्य महाप्रबंधक संजय वैरागडे, लायन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल डॉ विलास मुले व शैलेश बागला उपस्थित थे। साथ ही लायन्स क्लब ऑफ चंद्रपुर महाकाली की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवा प्रदान करने पर सुरम प्ले हाऊस की प्राचार्या गीता घरोटे, संताजी कॉन्व्हेंट की प्राचार्या शेंडे, मोनिका बोकडे इन शिक्षकों का सत्कार किया गया।
प्रस्तावना लायन्स क्लब अध्यक्षा डॉ मृणालिनी धोपटे ने रखी। प्रमुख अतिथियों ने भी अपने भाषण में शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। आभार सचिव जया सातपुते ने माना। इस समय लायन्स क्लब के सदस्य अजय वैरागडे, शाम धोपटे, शरद गुप्ता, रवी सातपुते, रोडमल गहलोत, विश्वास मादमशेट्टीवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन पौधारोपण के साथ किया गया।
An initiative of Lions Club of Chandrapur Mahakali, Solar Panel in Mokshadham
#LionsClubOfChandrapurMahakali #SolarPanel #Mokshadham
#LionsClubOfChandrapur #Mahakali #LionsClub #SolarPanelInMokshadham #Mokshadham #Chandrapur #WesternCoalField #WCL