जनता से बडी संख्यामें सहभागी होने का आवाहन
चंद्रपुर: संपूर्ण श्रृष्टी का जीवन जल पर ही आधारीत है। जल है तो ही जीवन है। जलस्त्रोंतों का संरक्षण करने की आवश्यकता बढ रही है। इसी लिए जागतिक स्तरपर दि 22 मार्च रोजी जल दिवस आयोजित किया जाता है। चंद्रपूर के रामाला तलाव संरक्षण एवं संवर्धन संगठन द्वारा शुक्रवार दि 22 मार्च जल दिवस बाईक रैली द्वारा जन जागृती करने का निश्चय किया गया है। इस रैली में चंद्रपुरवासीयों ने बडी संख्या में सहभागी होना चाहिए ऐसा आवाहन संयोजकों ने किया है।
यह रैली 22 मार्च को सुबह 9:30 बजे गांधी चौक चंद्रपुर से प्रारंभ होकर रामाला तलाव चंद्रपुर पहूंचेंगी। रैली चंद्रपुर गांधी चौक, मेन रोड से लक्ष्मीनारायण मंदिर, जटपुरा गेट, कस्तुरबा मार्ग, ज्युबली हायस्कुल, गंज वार्ड से रामाला तलाव चंद्रपुर परिसर पहूंचेंगी। बाईक रैलीत सहभागी होनेवालों ने हेलमेट परिधान करना होंगा। ड्रायव्हिंग लायसेंस साथ में होना चाहिए। बाईक पर किसी भी प्रकार का झेंडा नही लगावें। रैली में अपने मतानुसार घोषणा अथवा नारेबाजी नही करें। सभी ने अनुशासन का पालन करना आवश्यक रहेंगा।चंद्रपुरवासी बडी संख्या में सहभागी हो ऐसा आवाहन संयोजक मनोज जुनोनकर, प्रा डॉ. जुगलकिशोर सोमाणी, चुडामण पिपरिकर, मुरलीमनोहर व्यास , दिनेश बजाज आदि ने किया है।
#Bike -Rally #Water-Day %22nd-March #Chandrapur, #Appeal-Topublic-to-participate-in-large-numbers #Chandrapur