जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 भव्य टूर्नामेंट का समापन, पावर हिटर फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बनी Jain Cricket League Season 2 grand tournament concludes power hitter won the final match and became the champion

जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 भव्य टूर्नामेंट का समापन 

पावर हिटर फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बनी

#Loktantra Ki Awaaz 
चंद्रपुर, 30 दिसंबर: चंद्रपुर महानगर में सकल जैन समाज के लिए तीन दिवसीय जैन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पिछले दो वर्षों से भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल आयोजन जो जैन समाज के सामाजिक सौहार्द एवं सभी के सहयोग से एक पर्व के समान हर वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में भी यह आयोजन हर प्रकार से हर्षोल्लास से परिपूर्ण हुआ है, बिना चंद्रपुर के जैन समाज के दानदाता के सहयोग से इतने विशाल आयोजन की कल्पना करना भी असंभव है। आयोजन अपने अंतिम दौर में था जिसका अंतिम व निर्णायक मुकाबला कल रविवार 29 दिसंबर के दिन खेला गया है। इस वर्ष तीन दिन के आयोजन में चंद्रपुर जैन समाज के सभी महानुभाव, महिलाएं, बच्चे समापन बेला पर और तीनों दिन उपस्थिति थी, सभी के लिए प्रीतिभोज की व्यवस्था भी की गई थी । चंद्रपुर जैन समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों के मनोबल की वृद्धि करने हेतु पूरे तीन दिन चंद्रपुर सकल जैन समाज की उपस्थित थी।

👉🏻 इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम्स ने भाग लिया
1) टॉक्सिक इलेवन
2) एस आर रेंजर्स
3) पावर हिटर्स 
4) फाल्कन जाइंट्स
5) ग्लैडिएटर्स 
6) पार्श्व पैंथर्स
7) चन्द्रलोक वारियर्स 
8) के टी लाइंस

👉🏻 सेमीफाइनल मैच
 सेमीफाइनल और फाइनल मैच
ग्रीन फील्ड टर्फ क्रिकेट ग्राउंड में चल रही जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 में सेमीफाइनल व फाइनल मैच रविवार को खेले गये। जिसमें रविवार को दो सेमीफाइनल मैच हुवे इसमें पहेली सेमीफाइनल मैच एस आर रेंजर्स बनाम फाल्कन जायंट्स के बीच में खेला गया, जिसमें फाल्कन जायंट्स ने जीतकर फाइनल में पहुंची । दूसरी सेमीफाइनल मैच पार्श्व पैंथर्स बनाम पावर हिटर के बीच में खेला गया, जिसमें पवार हिटर मैच जीतकर फाइनल में पहुंची।

👉🏻 फाइनल मैच 
फाइनल मैच पावर हिटर बनाम फाल्कन जायंट्स के बीच में मुख्य मुकाबला हुआ जिसमें पावर हिटर ने फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बनी और जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 की विजेता कप अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ साथ प्रायोजक आभार प्रदर्शन किया गया। अंततः में आयोजक कमेटी चंद्रपुर जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 के संपूर्ण प्रायोजक मंडल का सहृदय धन्यवाद किया जिनके कारण यह आयोजन सफलता पूर्वक अपनी पराकाष्ठा के नए स्तर छू रहा है। 

👉🏻 जैन क्रिकेट लीग सीजन 2 समिति सदस्यगण
 नीलेश पुगलिया, पंकज मुथा, हेमन्त सिंघवी, पीयूष दुगड़, राहुल कोठारी, प्रतीक कोठारी, पलाश सिंघवी, राज कोठारी, नीरव बोहरा, श्रेयांस कोठारी, सिद्धांत पुगलिया जिनके अथक प्रयास से भव्य आयोजन सफल हुआ।
संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रतीक कोठारी, चिंटू पुगलिया, हेमंत सिंघवी ने किया।

Jain Cricket League Season 2 grand tournament concludes 

 The power hitter won the final match and became the champion

#JainCricketLeague
#tournamentconcludes 
#powerhitter
#finalmatch
#champion
#JainCricket 
#JainSamaj 
#JainSamajChandrapur 
#ChandrapurJainCricketLeague
#GreenFieldTurfChandrapur