देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री,
बीजेपी विधायक दल के चुने गए नेता
मुंबई: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे, जो 5 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। देवेन्द्र फडणवीस सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। इससे पहले बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई।
कल यानी 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस दो डिप्टी सीएम के साथ मुख्यमंत्री पद की शपल लेंगे। मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी मौजूद हैं।
मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है। ऐसे में अब वो महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस पांच दिसंबर को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रुपाणी ने ऐलान करते हुए कहा कि मैं देवेंद्र फडणवीस को पार्टी के नेता के रूप में घोषित करता हूं। बता दें कि चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंनटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा।
Fadnavis government once again
Devendra Fadnavis will be the next Chief Minister of Maharashtra,
Elected leader of BJP Legislative Party
#FadnavisGovernmentOnceAgain
#DevendraFadnaviswillbethenextChiefMinisterofMaharashtra
#ElectedleaderofBJPLegislativeParty